Unnao में पुलिस कर्मी की मौत: बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
उन्नाव, अमृत विचार। बारासगवर थाना की ऊंचागांव चौकी में तैनात विकास कुमार मुरादाबाद जिला के थाना झजलेट क्षेत्र के छजुपुरा गांव निवासी था। सन- 2019 में उसका चयन यूपी पुलिस में आरक्षी पद पर हुआ था। बुधवार देर रात वह अपनी बीट पर था तभी लालकुआं-धनीखेड़ा मार्ग पर परौली गांव के सामने बने पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक की सामने से आई दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसे में सिपाही गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची। पुलिस पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां से डॉक्टर ने उसे डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेजा। लेकिन वहां पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। एसओ धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुखद घटना हुई । शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई है।
