Kanpur: रमईपुर में स्थापित होगा फुटवेयर पार्क, मेगा लेदर क्लस्टर के समीप यूपीसीडा करेगा स्थापना
130 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापना के लिए तैयार हुआ लेआउट
कानपुर, अमृत विचार। रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की बाउंड्रीवाल से सटी भूमि पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फुटवेयर पार्क की स्थापना करेगा। यह पार्क 130.403 एकड़ में बसेगा। यहां लेदर व नॉन लेदर से फुटवेयर और उससे जुड़े हुए सह उत्पादों का उत्पादन होगा।
प्राधिकरण ने भूखंड के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट एंड डिमांग जुड़ी पत्रावली वेबसाइट पर अपलोड होते ही कई कारोबारियों ने प्राधिकरण प्रबंधन से संपर्क साधा है। प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी की है।
रमईपुर में ही 102 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना की जानी है। इसके लिए भूमि के पुनर्ग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। 35 हेक्टेयर भूमि के एक्सचेंज की प्रक्रिया प्रशासन और मेगा लेदर क्लस्टर डेवलमेंट यूपी लिमिटेड के बीच चल रही है। इस क्लस्टर का विकास 800 करोड़ रुपये से होना है और यहां पर पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का लक्ष्य है। करीब चार सौ औद्योगिक इकाई, टेनरी आदि यहां स्थापित होनी हैं। इस क्लस्टर के समीप ही फुटवेयर पार्क की स्थापना का निर्णय प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने किया है।
इस पार्क में चमड़े से संबंधित उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग, टैनिंग व उससे संबंधित सभी कार्य होंगे। इसके साथ ही नॉन लेदर फुटवेयर और उससे जुड़े सह उत्पाद भी यहां बनाए जा सकेंगे। जल्द ही प्रति वर्ग मीटर भूखंड की दर भी तय कर दी जाएगी। आवंटन की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्द शुरू करने की तैयारी है।
- 7.76 एकड़ में ग्रीन एरिया होगी
- यहां ब्लाक ए में 23.78 एकड़, ब्लाक बी में 75.71 एकड़ भूखंड औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि ग्रीन एरिया के रूप में 7.76 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। इसी तरह सड़क, नाला व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भूमि आरक्षित कर दी गई है।
