Kanpur: चार लाख की चेन देखकर शातिरों ने थमाई नकली-असली नोटों की गड्डी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में पहुंचे दो युवकों ने लाखों रूपये कीमत की दो सोने की चेन देखी। इस दौरान शातिरों ने चेन के बदले में नकली असली नोटों की गड्डियां थमा दी। इस पर पकड़कर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। 
     
किदवई नगर निवासी कमल किशोर गुप्ता की बिरहाना रोड में ज्वैलरी की दुकान है। उनके अनुसार बुधवार को दाे युवक आए और सोने की दो चेन खरीदने की बात कही। उनके हाथ में नोटों की गड्डियां थीं। सर्राफ ने उन्हें चेनें दिखाई। दोनों चेनों की कीमत करीब चार लाख थी। युवक को जब पर्स में दोनों चेन दी। 

तभी युवक चेन लेकर भाग गया, जबकि उसके साथी को उन्होंने पकड़ लिया। उसके पास से मिलीं नोटों की गड्डियां में ऊपर पांच सौं का असली नोट और अंदर नकली थी। आरोपी को फीलखाना थाना पुलिस को सौंपा गया है। इंस्पेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला टप्पेबाजी का है। युवक से पूछताछ की जा रही है।पकड़ा गया युवक अपना नाम गुड्डू बता रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जीजा ने साली के कपड़े उतारते समय खींचे फोटो, सोशल मीडिया में किए वायरल, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार