Kanpur में कारोबारी के यहां रेड: पूरी रात चली पूछताछ, डीजीजीआई अफसरों के घेरे में रहे प्लाईवुड कारोबार के अधिकारी
कानपुर, अमृत विचार। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने पूरी रात प्लाईवुड कारोबार के अधिकारियों से पूछताछ की। उनको घेरे रखा। इनटेलीजेंस अफसरों के सवालों के जवाब से पहले कारोबारी अधिकारी पसीना पोछते रहे। मालिक नहीं होने पर उनके आने के बाद ही आगे कुछ पता होने की बात करते रहे।
डीजीजीआई के अधिकारियों ने शाम 4 बजे के बाद जरीब चौकी स्थित एक प्लाईवुड फर्म पर छापा मारा था। तीन गाड़ियों में सात अधिकारियों के अचानक पहुंचने पर कंपनी के कर्मचारियों में खलबली मच गई। प्रोडक्शन विभाग के कर्मचारी व श्रमिक और कारीगर शोरूम से बाहर आ गए। लेकिन उन्हें उस वक्त घर नहीं जाने दिया गया। मुख्य द्वार के दोनों गेट बंद कर दिए गए। पूरी रात सेल्स, एकाउंटेंट और बड़े अधिकारियों को डीजीजीआई के अफसरों ने वहीं बैठा लिया। कारोबार, बिलिंग, उत्पादन, सेल्स और अन्य बिंदुओं पर सवाल किए गए। मालिक नहीं होने पर डीजीजीआई के अधिकारियों को ज्यादा कुछ तो नहीं पता चला, लेकिन अभी उनकी रेड जारी है।
