अल्मोड़ा के 110 केंद्रों में परीक्षा देंगे 13421 छात्र-छात्राएं

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार: जिलेभर में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। आज से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर जिले में 110 केंद्र बनाए गए है। जहां कुल 13421 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 6574 और इंटर के 6847 परीक्षार्थी शामिल हैं।


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी यानि आज से शुरू होने जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए 14 फ्लाइंट स्वाइड (सचल दल) का भी गठन किया है। प्रत्येक सचल दलों में पांच सदस्य शामिल होंगे। इन सचल दलों पर नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने बताया कि 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में हाईस्कूल और इंटर के कुल 13421 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

16 केंद्र संवदेनशील श्रेणी में रखे
जनपद में में कुल 315 विद्यालय हैं, जिसमें 16 केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से सिटिंग प्लान का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जिले में अल्मोड़ा में एक, भनोली में तीन, द्वाराहाट में एक, जैंती में दो, चौखुटिया में दो, रानीखेत में दो, भिकियासैंण में एक, स्याल्दे में एक और सल्ट विकासखंड में तीन केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया हैं।

पांच जोनल व 17 सेक्टर में बांटा
बोर्ड परीक्षाओं के सफल संपादन के लिए जिले भर में 17 सेक्टर बनाए गए हैं। इनमें अल्मोड़ा, हवालबाग, बाडेछीना, सोमेश्वर, दन्या प्रथम, भनोली, लमगड़ा, रानीखेत, ताड़ीखेत, जाजली, द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे प्रथम, स्याल्दे द्वितीय, सल्ट प्रथम, मछोड़ को सेक्टर बनाया गया है। जबकि पांच जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई हैं।

राइंका कमलेश्वर में बैठक हुई
अल्मोड़ा। राइंका कमलेश्वर में गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक हुई। बैठक में परीक्षा के लिए कस्टोडियन, परीक्षा प्रभारी, परीक्षा सहायक व कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। यहां प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बिष्ट, कस्टोडियन अनुज कुमार उपाध्याय, परीक्षा प्रभारी खजान चंद्र कांडपाल, परीक्षा सहायक संगीता पंत, नरेंद्र सिंह बनकोटी, भगवती किशोर, संजय कुमार आदि रहे।

संबंधित समाचार