लखीमपुर खीरी : संगम में स्नान के बाद बुजुर्ग महिला परिवार से बिछड़ी, 24 घंटे बाद भी महिला का नहीं चला पता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिंगाही/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर घाट से गुरुवार को पैदल आ रही कस्बा सिंगाही निवासी बुजुर्ग महिला मेले के पिलर संख्या 158 के पास अधिक भीड़ होने के कारण अपने समूह से बिछड़ गई। काफी प्रयास करने के बाद भी जब महिला का कोई पता नहीं लगा तो परिवार वालों ने खोयापाया केंद्र में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं।

कस्बा सिगाही से एक निजी बस में सवार होकर बुधवार को मोहल्ला छावनी वार्ड संख्या 10 से करीब 70 लोग समूह बनाकर महाकुंभ प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए गए थे। इसमें मोहल्ले की ही 75 वर्षीय उमा परमार भी शामिल थी। साथ गए लोगों ने बताया कि बस 20 फरवरी को बेला कचार पार्किंग सेक्टर  नंबर एक  में जाकर रुकी। वहीं से सभी लोग समूह बनाकर संगम स्नान के लिए नदी मार्ग 258 घाट पर पहुंचे और स्नान किया। स्नान करने के  बाद सभी लोग समूह बनाकर वापस आ रहे थे। पिलर संख्या 158 के पास अत्यधिक भीड़ होने के कारण उमा सिंह परमार समूह से अलग होकर बिछड गई गई। वृद्ध महिला के अलग हो जाने पर समूह के लोगों ने महाकुंभ मेले में उनकी खूब तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर सभी लोग घबरा गए और खोयापाया केंद्र पर जाकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। 24 घंटे के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल रहा है। इससे उनके परिजन काफी परेशान हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महिला के सिर पर चाकू मारकर भाग निकले युवक, हालत गंभीर

संबंधित समाचार