एफआईएच प्रो लीग: भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार, जर्मनी ने दी 0-4 से मात 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम का शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसे जर्मनी से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी की टीम ने शुरू से अंत तक मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेला गया।

जर्मनी टीम की खिलाड़ी एमिली वोर्टमैन (तीसरे मिनट) और सोफिया श्वाबे (18वें, 47वें मिनट) ने तीन मैदानी गोल दागे। फिर जोहाने हैचेनबर्ग ने 59वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। जर्मनी ने मैच में 10 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जबकि भारत को केवल दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को फिर से जर्मनी से होगा। भारत चार मैच में छह अंक लेकर नौ टीम की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि जर्मनी छह मैच में सात अंक लेकर भारत से एक पायदान ऊपर है। 

यह भी पढ़ें : CBI के डीएसपी और उनकी पत्नी की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क, ईडी ने की कार्रवाई

संबंधित समाचार