बरेली: महिलाओं के साथ पुरुषों में भी बढ़ा गठिया रोग, मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार। एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में गठिया रोग से परेशान मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब महिलाओं के साथ पुरुष भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

गठिया विभाग के प्रभारी डॉ. अवनीश शुक्ला ने बताया कि 25 वर्ष के युवा भी उंगलियों में सूजन, कमर और घुटने में दर्द जैसी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक अस्पताल में 1304 मरीज पहुंचे। जिसमें अप्रैल से दिसंबर 2024 तक 1056 और जनवरी से फरवरी 2025 तक 248 मरीज पहुंचे।

गठिया में महिलाएं ज्यादा पीड़ित होती हैं, लेकिन अब पुरुष भी ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 626 महिला और 430 पुरुष मरीज पहुंचे थे जबकि इस वर्ष दो महीने में महिला और पुरुष मरीजों की संख्या लगभग बराबर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 12वीं के छात्र से मारपीट कर ट्यूशन फीस लूटने और अपहरण की कोशिश, मामला दर्ज

संबंधित समाचार