प्रयागराज में बदमाशों का धावा, महिला और बच्चों को पिस्टल दिखाकर धमकाया, लूट की घटना को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। धूमनगंज के 80 शाह उर्फ़ पीपल गाँव में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की मीरापुर शाखा में बतौर हेड कैशियर के पद पर कार्यरत विशाल कुमार पुत्र चंद्र भान के घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे। एक बजे कुछ लोग आए और विशाल से पूछा।

जब पत्नी ने कहा कि वह कहीं गए हैं तो उन्होंने पानी पिलाने की बात कहकर घर में घुस गए और पिस्टल सटाकर घर में रखे लाखों रुपए नगद और सारे जेवरात लूट लिए। इतना ही नहीं, पहचान जाहिर न हो इसके लिए घर में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को बदमाश अपने साथ ले गए। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ: जेपी नड्डा ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी, सूर्यदेव को दिया अर्घ्य, सीएम योगी ने भी किया स्नान

 

संबंधित समाचार