Fatehpur: कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थाना क्षेत्र के बाईपास एनएच-2 पर शनिवार की सुबह प्रयागराज से वापस जा रहे श्रद्धालु वाहन से उतरकर पानी ले रहे श्रद्धालुओं को चार पहिया वाहन कुचलते हुए खड़ी पिकअप से टकरा गई। जिससे दो सगे भाइयों समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं किशोर सहित दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
राजस्थान प्रान्त के जिला दौलपुर थाना मनिया गांव सकठपुर निवासी स्व0 लक्ष्मण सिंह 45 वर्षीय पुत्र श्रीराम अपने छोटे भाई जसवन्त सिंह 32 मामा प्रेम सिंह पुत्र स्व जोखीराम 65 निवासी खरगपुर थाना कोलारी राजेश पुत्र भूप सिंह 32 निवासी फूलपुर थाना मनिया एवं जसवन्त का पुत्र कृष्णा 12 वर्ष सभी पिकअप में सवार होकर प्रयागराज संगम स्नान करने के बाद शनिवार की सुबह सात बजे सभी लोग वापस राजस्थान की ओर जा रहे थे।
तभी थरियांव थाने के बाईपास एनएच-2 पर वाहन खडाकर उसमें बैठी कुछ महिलाएं उतरकर ढाबे में चली गयी। वहीं श्रीराम, जसवन्त, प्रेम सिंह, राजेश व कृष्णा वाहन से उतर कर बोतलों में पानी भर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने हाइवे किनारे खडे श्रद्धालुओं को टक्कर मारते हुये पिकअप से जा टकरायी। हादसे में श्रीराम, जसवंत व प्रेम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं राजेश व कृष्णा बुरी तरह घायल हो गये।
घटना के कुछ देर बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं तीनो शवों को जिला चिकित्सालय के माच्र्युरी हाउस में रखवा दिया गया। दोपहर बाद तीनो शवों का पंचनामा भर विच्छेदन ग्रह भेज दिया गया। घटना के बाद मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- Kanpur: जूही बंबुरहिया में भरा सीवर, लोग बोले- दो महीने से परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी
