Lucknow News : यूपीपीसीएल अध्यक्ष की डीपी लगा वसूली का प्रयास, कई लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर मांगे गए रुपये
Lucknow, Amrit Vichar: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर साइबर जालसाज ठगी का प्रयास कर रहे हैं। जालसाजों ने व्हाट्सएप मैसेज भेज कर रुपये की मांग भी की है। अधिशासी अभियंता ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
शक्ति भवन में तैनात अधिशासी अभियंता अनुरक्षण इकाई एके सक्सेना ने बताया कि पॉवर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष आशीष गोयल का नाम इस्तेमाल कर कुछ लोग वसूली का प्रयास कर रहे है। भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में अध्यक्ष के नाम के साथ-साथ उनकी डीपी भी लगायी गयी है। इसके बाद कई लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर रुपये की डिमांड की जा रही है। यह जानकारी सामने आने पर अधिशासी अभियंता ने अध्यक्ष को स्क्रीन शॉट दिखाए।
जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शनिवार को एके सक्सेना ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित ने एक मोबाइल नंबर दिया है। उसके बारे में सर्विलांस की मदद से जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : केरल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के काफिले से टकराई कार
