लखीमपुर खीरी: चोरों ने घर को फिर बनाया निशाना, लाखों के जेवरात समेत नकदी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/नकहा, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी नकहा क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पांच दिन पहले गांव कटकुसमा में हुई करीब पांच लाख की चोरी की वारदात का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि शनिवार की रात चोरों ने पड़ोसी गांव कोदीपुरवा स्थित एक घर पर धावा बोल दिया। नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख का सामान बटोर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

गांव कोदीपुरवा निवासी भारत प्रसाद ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की रात को भी परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर उनके घर में घुस आए। बक्से आदि का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपये की नकदी, सोने की झुमकी, कुंडल, अंगूठी, मटरमाला, नथुनी, पायल, बिछिया, चांदी की अंगूठी समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। 

चोर एक बैग में रखा सामान खंगाल कर खाली बैग और कांच आदि की चूड़ियां छत पर डालकर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह हुई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। तमाम ग्रामीण भी मौके पर आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार वालों और आसपास के ग्रामीणों से जानकारी ली। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

कटकुसमा में हुई चोरी के जांच ठंडे बस्ते में 
गांव कोदीपुरवा के पड़ोसी गांव कटकुसमा में 18 फरवरी की रात चोरों ने गांव के ही उमेश त्रिवेदी के घर पर धावा बोला था। 60 हजार रुपये की नगदी समेत करीब पांच लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन घटना छह दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच सके हैं। पुलिस खुलासे के लिए अंधेरे में हाथपांव मार रही थी, लेकिन समय बीतने के साथ ही अब उसकी जांच भी ठंडे बस्ते में चली गई है। 

तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चोरियों के खुलासे के लिए लगीं टीमें काम कर रही है। जल्द ही चोर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे- हेमंत राय प्रभारी, निरीक्षक थाना खीरी।

संबंधित समाचार