IND vs PAK : पाकिस्तानी टीम हुई ऑलआउट, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 242 रनों का लक्ष्य...कुलदीप ने झटके 3 विकेट
दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) कुछ देर टिककर खेल सके। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for 2⃣4⃣1⃣
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2⃣ wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX
आपको बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था और वह इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गया था और उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा है।
उनकी टीम अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी-मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छी नज़र आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को एकादश में लिया गया हैं।
टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता-रोहित शर्मा
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक धीमी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Your #TeamIndia for today 💪
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/AzTW7e0PlP
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
🚨 TOSS & PLAYING XI 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 23, 2025
Pakistan win the toss and elect to bat first 🏏
One change to our playing XI for today's match 🇵🇰#PAKvIND | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/JkB5DcgibY
पाकिस्तान एकादश : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
