ICC Champions Trophy पर आतंकी हमले का साया, इस्लामिक स्टेट ने बनाया विदेशियों का अपहरण का प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत  (ISKP) की ओर से आतंकी हमले की संभावित कोशिश के बारे में जानकारी मिली है। जिसमें आतंकी प्लान बना रहे है कि चैंपियंस ट्रॉफी देखने आए विदेशियों का अपहरण कैसे किया जाए और उसके बदले फिरौती ली जाए। पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से संभावित खतरे के बारे में चेतावनी जारी की है। 

भारतीय एजेंसियों ने भी पाकिस्तान को ऐसे हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है।  इस्लामिक स्टेट–खुरासान प्रांत (ISKP) खासकर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने गए विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : उम्मीद है कि अब कोई नहीं पूछेगा कि क्या कोहली फॉर्म में हैं...विराट पारी से बेहद खुश हैं कोच राजकुमार शर्मा

संबंधित समाचार