जमीनी विवाद में बेटे ने पिता को पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

बाजपुर, अमृत विचार। जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने पिता के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी। घायल बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्राम जबरान हरिपुरा निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र चरण सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह करीब छह बजे उनका बड़ा बेटा हिस्से-बंटवारे को लेकर गाली-गलौज करने लगा।

मना किया तो उसने पिता पर हमला कर दिया, जिसमें उनके चोटें आई हैं। दौड़कर पहुंचे पोते ने किसी तरह दादा को छुड़ाया। घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। बुजुर्ग के अनुसार आरोपी बेटे ने तोड़फोड़ कर चारपाई तोड़ दी है तथा बिस्तर भी फेंक दिया। बेटे की इस हरकत से वह काफी डरे-सहमे हुए हैं।

संबंधित समाचार