Kanpur: संत निरंकारी की टीम ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान, साफ किए नहर, आनंदेश्वर मंदिर और ब्रह्मावर्त घाट
कानपुर, अमृत विचार। संत निरंकारी मिशन की टीम ने अम्बेडकर नगर नहर, आनंदेश्वर मंदिर एवं ब्रह्मावर्त घाट बिठूर के आसपास सफाई की। नहर एवं घाट किनारे जमा पालीथिन, कूड़ा, पूजा सामग्री को उठाकर नगर निगम की गाड़ी से हटवाया।
संत निरंकारी मिशन ने सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण में देशभर में सफाई अभियान चलाया। दिल्ली से आये संत एस एल गर्ग के संरक्षण में सेवादल के समस्त सदस्यों ने सेवा की।
संत निरंकारी मण्डल कानपुर में मेम्बर इंचार्ज मोहन छाबड़ा के मार्ग दर्शन में चारों शाखाओं गोविन्द नगर, श्याम नगर, पाण्डु नगर एवं कल्याणपुर के सदस्य मौजूद रहे। घाट एवं नहर के आस-पास बैनर लगाये जिनपर जल बचाओ कल बचाओ, प्रदूषित पानी हमारी हानि, प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक हैं, स्वच्छ जल स्वच्छ कल, स्वच्छ जल स्वच्छ मन इत्यादि स्लोगन लिखे।
