Kanpur: एचबीटीयू कैंपस में संयुक्त सीएम युवा मेगा क्रेडिट कैंप का हुआ आयोजन, युवाओं को मिला उद्यमी विकास ऋण
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-लखनऊ मंडल का संयुक्त सीएम युवा मेगा क्रेडिट कैंप एचबीटीयू के वेस्ट कैंपस शताब्दी भवन में आयोजित हुआ। इसमें ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत लखनऊ व कानपुर मंडल के एक हजार लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए। इस दौरान युवा उद्यमियों ने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार की यह योजना वन ट्रिलियन इकनॉमी लक्ष्य हासिल करने की तरफ मजबूत कदम है। सरकारी आर्थिक सहायता से युवा स्वरोजगार शुरू करके बड़े उद्यम तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ दीक्षा जैन, विधायक सुरेंद्र मैथानी, राहुल सोनकर, डॉ. अरुण पाठक, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, सहायक आयुक्त उद्योग एसपी यादव मौजूद रहे।
योजना में पांच लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, 15,687 आवेदन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हर साल एक लाख युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के जरिए दिया जा रहा है। लाभार्थियों की ओर से सरकार द्वारा बैंकों को ब्याज का भुगतान किया जायेगा। 21 से 40 वर्ष आयु के आठवीं पास युवा इस योजना के पात्र हैं। सफल उद्यमियों को द्वितीय चरण में 7.5 लाख तक का ऋण उपलब्ध होगा, इस पर 50 प्रतिशत ब्याज सरकार वहन करेगी। कानपुर व लखनऊ मंडल में अब तक 15,687 आवेदन ऑन लाइन पोर्टल पर हुए हैं, इनमें बैंकों ने 4038 आवेदन स्वीकृत किये हैं। 1893 को ऋण वितरित किया जा चुका है।
