फ्लाइट मक्का जा रही तो यहीं से एहराम बांध लें, सऊदी एयरलाइंस की पहली फ्लाइट इस दिन भरेगी उड़ान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिन लोगों ने हज कमेटी उत्तर प्रदेश के माध्यम से हज पर जाने के लिए आवेदन किया है, उनकी पहली फ्लाइट 28 अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। यदि आपकी फ्लाइट मक्का में लैंड करने जा रही हो तो ऐसे आजमीन लखनऊ एयरपोर्ट या फिर हज हाउस में ही एहराम बांधकर फ्लाइट में बैठें। हज ट्रेनर आतिफ सिद्दीकी एवं तौसीफ अहमद ने मीना, मुजदलफा, अराफात व तवाफे जियारत व जुमरात को कंकरी मारने के बारे में आजमीन को जानकारी दी। 

रविवार को तंजीम खुद्दाम आजमीन हज की जानिब से गरीब नवाज मैरिज हॉल बासमंडी में हज आजमीन को ट्रेनिंग कैंप लगाकर हज की जानकारी दी गई। पूर्व मास्टर हज ट्रेनर प्रोफेसर अब्दुल कबीर खान ने बताया कि सऊदी एयरलाइंस की 330 सीट क्षमता वाली फ्लाइट लखनऊ से मदीना एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी। हज ट्रेनिंग कैंप के वरिष्ठ सदस्य सरदार खां ने बताया कि सीधे मक्का में लैंड करने वाले विमान के आजमीनों को चाहिए कि वे लखनऊ एयरपोर्ट या हज हाउस से ही एहराम बांध लें। 

इस मौके पर काजी फैजान अली ने कुरआन पाक की तिलावत की। मुफ्ती मोहम्मद इकबाल ने बताया कि हज तीन प्रकार के होते हैं। हज इफराद, हज किरान व हज-ए-तमत्तो। भारत से जाने वाले हाजियों को हज तमत्तो करना है। महिला आजमीन को नाहिद रहमान ने ट्रेनिंग दी। मोहम्मद हमीदुल्ला, मोहम्मद शकील मोहम्मद नुजैम, कमाल भाई , मोहम्मद इमरान मोहताशीम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: टॉक विथ एसीपी कार्यक्रम में आईं इतनी शिकायतें... विवेचक को लगी फटकार, जमीनी विवाद व पारिवारिक मामले सबसे ज्यादा

 

संबंधित समाचार