Kanpur: टॉक विथ एसीपी कार्यक्रम में आईं इतनी शिकायतें... विवेचक को लगी फटकार, जमीनी विवाद व पारिवारिक मामले सबसे ज्यादा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थाने में आयोजित टॉक विथ एसीपी कार्यक्रम में रविवार को कुल 52 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान 7 मामलों का निस्तारण हो सका। फरियादी सबसे ज्यादा जमीनी विवाद, पारिवारिक मामलों की शिकायतों की विवेचनाओं को लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। जमीन से संबंधित समस्या को लेकर एसआईटी गठित करने की बात कही। 

चकेरी, महाराजपुर व नर्वल थानाक्षेत्रों में शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए एसीपी चकेरी सुमित रामटेके ने शुरुआत रविवार को चकेरी थाने से की। शिवकटरा निवासी ममता और अहिरवां निवासी आशीष कुमार की पारिवारिक विवाद की समस्या को सुनकर निस्तारण किया। सनिगवां निवासी रोली गुड़िया ने चाकू कांड के मुकदमे को लेकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं, लंबित पड़ी विवेचानाओं की शिकायत पर उन्होंने विवेचक को फटकार लगाने के अलावा एक तय समय में चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। 

फरियादियों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने रामादेवी चौराहे का निरीक्षण कर टेंपो चालक व ठेलेवालों से बातकर चौराहे से 50 से 60 मीटर का दायरा छोड़कर एक लेन में रहने का अल्टीमेटम दिया। एसीपी चकेरी ने बताया कि जमीन के विवाद के मामले ज्यादा आने पर एसआईटी गठित करने को कहा है। राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। 27 फरवरी तक सर्किल से 50 विवेचनाओं का निस्तारण किया जाएगा। रामादेवी चौराहे की 28 फरवरी के बाद सूरत बदलने की पूरी उम्मीद हैं। कुंभ बाद चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स नियुक्त किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur ओईएफ में बनेंगे सैनिकों के लिए आरामदेह बूट: इस साल इतने लाख और अगले साल के लिए इतने लाख का मिला आर्डर

 

संबंधित समाचार