Kanpur ओईएफ में बनेंगे सैनिकों के लिए आरामदेह बूट: इस साल इतने लाख और अगले साल के लिए इतने लाख का मिला आर्डर
कानपुर, अमृत विचार। ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) सेना के जवानों को 10 लाख जोड़ी बूट तैयार बनाकर देगा। यह बूट हल्के और आरामदायक होंगे। इसी साल मार्च तक करीब तीन लाख बूट का आर्डर पूरा करना है। अगले वर्ष 7 लाख जोड़ी बूट सेना को आपूर्ति किए जाएंगे। इन बूटों में ग्रिप के साथ पैरों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए उच्च गुणवत्ता का लेदर इस्तेमाल किया गया है।
पहले सेना के बूट में रबर को पकाकर लगाया जाता था, लेकिन नए बूट में इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है। एंकल के पास सिंथेटिक्स और रबर को मिक्स किया गया है। सोल में ठोस रबर का प्रयोग किया गया है। इन बूट का वजन करीब 1 किलो 900 ग्राम है, जो कि पहले के मुकाबले काफी हल्के हैं।
इस कारण पहनकर दौड़ना आसान है। फिसलन वाली जगह पर भी दिक्कत नहीं होती है। बूट का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए फैक्ट्री में दो इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनें मंगाई गई हैं। इससे बूटों को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
मार्च तक 2.85 लाख जोड़ी जूतों का आर्डर पूरा करना है। बूटों को तैयार करने में इंजेक्शन बोल्डिंग मशीनें काफी मददगार होंगी। 6 से 7 लाख जोड़ी बूटों का आर्डर पहले ही था। 2026 तक आपूर्ति पूरी कर दी जाएगी।- डॉ. अनिल रंगा, जीएम, ओईएफ
ये भी पढ़ें- Mahakumbh को देखते रेलवे ने परिचालनिक कारणों से 13 ट्रेनें की निरस्त: श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हाेने से बस कम पड़ीं
