संभल: 3115 परीक्षार्थियों ने छोड़ा हिंदी का पेपर, 77 केंद्रों पर परीक्षा शुरू
बहजोई, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की जनपद के 77 केंद्रों परीक्षा प्रारंभ हुई। प्रथम दिन हिंदी विषय की प्रथम पाली में 25216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। तो वहीं 1843 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा में 22098 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1272 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। कुल 47314 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो वहीं 3115 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। नकल विहीन परीक्षा को सचल दल व मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद में 77 केंद्रों पर प्रथम पाली में हाई स्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। जहां पर परीक्षार्थी पहुंच गए नकल विहीन परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को गहन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष तक जाने दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए। प्रथम पाली में हाई स्कूल के की हिंदी विषय की परीक्षा में 26918 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 25080 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 136 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा में 23370 पंजीकृत परीक्षयों में से 220 98 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के 47314 परीक्षार्थी जनपद के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। 6 सचल दल तथा 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट 3 जोनल मजिस्ट्रेट ने समय-समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर निरीक्षण किया। पहले दिन कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। डीआईओएस श्यामा कुमार ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा होने का दावा किया।
सीसीटीवी के कंट्रोल रूम से परीक्षा केद्रों पर की गई निगरानी
बहजोई। परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर सभी जनपद के 77 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जहां इन सीसीटीवी कैमरा का एक कंट्रोल रूम परीक्षा केंद्र पर ही था। तो वहीं दूसरी ओर इसका जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम डीआईओएस दफ्तर पर था। जहां से एक-एक परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखी गई। खुद डीआईओएस श्यामा कुमार ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर निगरानी रखी। जहां भी संदिग्ध गतिविधि पाई गई तुरंत ही केंद्र व्यवस्थापक को सूचित किया गया और वहां की व्यवस्थाएं ठीक कराई गई।
डीआईओएस संभल श्यामा कुमार ने बताया कि प्रथम दिन जनपद के सभी 77 केद्रों पर परीक्षा प्रारंभ हो गई। प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराई गई है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर जहां सचल दल के प्रभारी ने निरीक्षण किया तो वहीं दूसरी ओर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी भ्रमण पर रहे।
