रामपुर : सड़क हादसे में जनसेवा केंद्र संचालक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार सुबह रतनपुरा शुमाली के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार जनसेवा केंद्र संचालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर आ गई और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव मेहंदीनगर निवासी 35 वर्षीय नवनीत जनसेवा केंद्र संचालक है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह को वह किसी काम से खौद चौराहे पर आया था। उसके बाद वह वापस जनसेवा केंद्र पर जा रहा था कि खौद थूनापुर मार्ग पर रतनपुरा शुमाली गांव के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने नवनीत की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद नवनीत वहीं पर गिर गया। आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद घायल की तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच दूसरा बाइक सवार हादसे के बाद बाइक लेकर भाग गया।
दुर्घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया।
एक वर्ष पहले हुई थी नवनीत सैनी की शादी
मृतक नवनीत सैनी की शादी लगभग एक वर्ष पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंजाबनगर निवासी काजल से हुई थी। अभी ससुराल वाले अपनी बेटी की शादी को सही तरह से भूल नहीं पाए थे कि मंगलवार को हुए हादसे के बाद ससुरालियों ने दामाद को खो दिया,तो वहीं काजल एक साल में ही विधवा हो गई। काजल कुछ माह की गर्भवती भी बताई जा रही है। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ा था। हादसे के बाद मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
ये भी पढे़ं : Rampur News : 16 माह बाद रामपुर पहुंचे अब्दुल्ला आजम, खुशी में झूमे सपाइयों ने बरसाए फूल...जिंदाबाद के नारे भी लगाए
