Bahraich News : श्रावस्ती जेल भेजे गए 20 सजायाफ्ता बंदी, कम हुआ कारागार का भार
Bahraich, Amrit Vichar : जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध 20 सजायाफ्ता बंदी मंगलवार को श्रावस्ती जिला कारागार भेज दिए गए। इससे बहराइच जिला कारागार का भार कुछ कम हुआ।
बता दें कि,शहर के पुलिस लाइन में जिला कारागार स्थित है। जिला कारागार में बहराइच और श्रावस्ती जिले के 934 कैदी निरुद्ध हैं। इनमें श्रावस्ती जिले के 250 कैदी शामिल हैं। श्रावस्ती की जिला जेल बनकर तैयार हो चुकी है। जिस पर शासन की ओर से श्रावस्ती जिले के बंदियों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कारागार के जेलर अजय कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को श्रावस्ती जिले के 20 सजायाफ्ता कैदी गृह जनपद में भेजे गए हैं। सभी कैदी कोर्ट द्वारा सजा पा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगे का निर्देश मिलने के बाद श्रावस्ती जिले के सभी कैदियों को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News: महाशिवरात्रि पर शहर में भारी भीड़ के कारण ''No Adverse Order'' पारित करने का अनुरोध
