रामपुर: बोल-बम के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को उमड़े कांवड़िये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार: महाशिवरात्रि पर शिवालय भक्तों की आस्था और भक्ति से सराबोर हो उठे। कांवड़ियों ने ब्रजघाट और हरिद्वार से जल लाकर प्राचीन मंदिरों में चढ़ाया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधि-विधान से अभिषेक किया। पूजा-अर्चना की गई। देर शाम तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

जिले भर में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। देर रात से ही कांवड़ियों का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया था। उसके बाद तड़के कांवड़ियों ने स्नान करके मंदिरों की तरफ रुख कर दिया। सबसे पहले भमरौआ, पंजाबनगर और रठौंडा मंदिर में कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मंदिरों पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया।

देखते ही देखते शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। बम-बम भोले की गूंज के साथ भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। शिवालयों में भक्तों की कतारें लग गईं। चारों ओर ओम नमः शिवाय और बम-बम भोले के जयकारे हर तरफ सुनाई देने लगे। हर-हर महादेव के जयकारों का सिलसिला जारी रहा।

मेले में लोगों ने जमकर की खरीदारी
महाशिवरात्रि के मौके पर भमरौआ, पंजाबनगर और रठौंडा में मेला लगा। जिसमें महिलाओं ने घरेलू उपयोग की चीजें खरीदी, तो बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। सभी मंदिरों पर काफी भीड़ रही। पहले भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक किया। उसके बाद मेले में बच्चों और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। देर शाम तक मेलों में लोगों की भीड़ रही।

अधिकारियों ने लिया जायजा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आने वाले भमरौआ शिव मंदिर का निरीक्षण किया गया। शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में बहुत भीड़ रही। जिसको देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र ने भमरौआ मंदिर पहुंचकर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कानून, शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को देखा। मंदिर को जाने वाले रास्ते एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चेक किया।

कोसी मंदिर को सजाया
महाशिवरात्रि के दिन कोसी मंदिर को सजाया गया। मंदिर में हरिद्वार व ब्रजघाट से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के आने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। दिन भर बोल बम, बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। पूरा मंदिर शिवमय हो गया। मंदिर में सैकड़ों भंडारे भी चलते रहे।

रात 8 बजे से बाबा का भव्य श्रृंगार भी किया गया। आरती 11:30 बजे रात्रि में की गई। इस मौके पर मंदिर के पुजारी विष्णु शर्मा, सुशील गुप्ता, शिखा गुप्ता, कमल कुमार तुरैहा, अमन गर्ग, राजू सुमन, धीरेंद्र मोहन सक्सेना, मोहित रस्तोगी, हिमांशु, मनुसाईं सक्सेना, शैलेंद्र सक्सेना, विपिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- रामपुर: रजा लाइब्रेरी-गांधी समाधि और रियासतकीलन धरोहरें देखने पहुंचे मांधाता सिंह  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला