झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, छह से अधिक वाहन आग के हवाले

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के डुमरांव में दो गुटों के बीच आज हिंसक झड़प में 12 लोग घायल हो गये और छह से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। दोनों गुटों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इचाक प्रखंड के डुमरांव में महाशिवरात्रि के दौरान झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर विरोध हुआ था और इसके बाद ही यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बरांगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, इचाक प्रखंड के पदाधिकारी समेत पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। 

यह भी पढ़ेः UP News: घर में घुसी तेज रफ्तार बेकाबू कार, चार श्रद्धालुओं की मौत, तीन की हालत नाजुक

संबंधित समाचार