Barabanki accident : सड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों ने गवांई जान, पांच जख्मी
Barabanki, Amrit Vichar : अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब पांच लोग घायल हाे गए, इनमें तीन को ट्रामा सेंटर व दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र में सड़क हादसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भानमऊ गंगागंज मार्ग पर हुआ। ग्राम जैसाना के रहने वाले बृजेश रावत का इकलौता पुत्र अभिषेक अन्य बच्चों के साथ खेलता हुआ मुख्य मार्ग पर पहुंच गया। इसी बीच बाइक सवार ने बालक को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन, ग्रामीण के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बालक को तत्काल गोसाईंगंज सीएचसी ले जाया गया पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही परिजनों मेें रोना पिटना मच गया। पुलिस ने टक्कर के आरोपी बाइक सवार मोहम्मद अयूब निवासी मोहद्दीपुर को पकड़ लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार सुल्तानपुर जिला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के गंगेव ग्राम निवासी डिप्टी पुत्र रामकरन 26 सुल्तानपुर स्थित रजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहां हालत बिगड़ने पर लखनऊ के लिए रेफर किया गया था, एंबुलेंस से लखनऊ की ओर जा रहे परिजन ज्यादा हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन शव को वापस लेकर सुल्तानपुर की ओर रवाना हो गये। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के बीजापुर गांव निवासी विश्वजीत 20 अपने दोस्त गंगापुर संसारा गांव निवासी विकास व राजकुमार 17 के साथ बाइक से औसानेश्वर महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे।
तभी इनकी बाइक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लोधे सिंह पुरवा गांव के निकट सामने से आ रही एक बाइक से जा टकराई। हादसे में तीनों घायल दोस्तों को एंबुलेंस सीएचसी ले गई, जहां से तीनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। त्रिवेदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर चौराहे पर लोडर वाहन असंतुलित होकर पलट गया। शाम करीब चार बजे हुए हादसे में लोडर पर सवार अमेठी जिले के जामो निवासी प्रदीप मिश्र (29), साथी हर्षित (24) घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2025 : तीन लाख श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेवा में किया जलाभिषेक
