Mahashivratri 2025 : तीन लाख श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेवा में किया जलाभिषेक
पौराणिक तीर्थस्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में शिवभक्तों का सैलाब, दिनभर गूंजा हर हर महादेव
Barabanki, Amrit Vichaar : तहसील क्षेत्र में स्थित पौराणिक तीर्थस्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि के मौके पर देर रात तक जलाभिषेक चलता रहा। शिवभक्तों की कई किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। देर शाम तक तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और मनवांछित फल की कामना की। लाखों कांवरियों और श्रद्धालुओं ने भगवान शिय को भांग, धतूरा, बेलपत्र, अक्षत, शहद, घी, दही, अर्पित कर दूध और गंगा जल से अभिषेक किया और आशीष मांगा।
मंगलवार शाम से श्रद्धालुओं की कतार लग गई। हाथों में गंगाजल लिए लोग मंदिर के मुख्य कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे। रात 12 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही जयघोष के साथ जालाभिषेक शुरू हो गया। जलाभिषेक का यह सिलसिला बुधवार देर शाम तक जारी रहा। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर कानपुर, उन्नाव, हरदोई, जालौन, हमीरपुर, घाटमपुर, फतेहपुर, उरई, झांसी, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच और गोंडा सहित सुदूर जनपदों से कंधे पर कांवर रखकर पद यात्रा व विभिन्न वाहनों से लोधेश्वर महादेवा पहुंचे शिवभक्तों ने बोहनिया तालाब और मंदिर के बगल में बने अभरन सरोवर में श्रृद्धा की डुबकी लगाई। इसके बाद दर्शन किए। अभरन के चारों और गोताखोर तैनात रहे। पूरे दिन कांवरिये झूमते, गाते-नाचते और बोल बम का जयकारा लगाकर आस्था के पथ पर बढ़ते नजर आए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएससी के जवान तैनात थे।
एमडीएम पवन कुमार, सीओ सौरभ श्रीवास्तव, जगत राम कनौजिया, हर्षित चौहान और थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी और लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता अजीत पटेल लगातार सुरक्षा व प्रबंधों का जायजा लेते रहे। उधर, रामनगर से लेकर महादेवा तक कांवरियों की अधिक भीड़ रही। इस दौरान वाहन रेंगते हुए निकले। मेले में टैटू का भी क्रेज देखने को मिला। युवाओं ने अपनी पीठ, बांह, कंधे, गर्दन पर भगवान शंकर के रौद्र रूप, त्रिशूल, डमरू, ओम, हर-हर बम-बम संग महादेव, महाकाल आदि के टैटू बनवाए। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के छोटे बड़े शिवालयों में भी सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। बच्चे, बड़े, बूढ़े और महिलाएं सभी आदि देव महादेव को जलाभिषेक करने को आतुर दिखें।
व्यापारियों की बंपर बिक्री
मेले में हजारों दुकान लगी हैं। पूजन दर्शन के बाद श्रद्धालु मेले में लगी लईया मीठे दाने का प्रसाद खरीद रहे थे। दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं की भीड़ विशात खानों की दुकानों पर लगी रही। पूरे मेला क्षेत्र में कांवरिया व शिवभक्त ही दिखाई पड़ रहे थे। अधिकतर नवयुवक श्रद्धालु भोपू व बम भोले लिखी टोपी व बनियान खरीद रहे थे। कांवरियों ने भी प्रसाद के लिए लइया, दाना, मिश्री, दूध, दही, घी, आदि को खरीदारी की।
खोया-पाया केंद्र रहा एक्टिव
मेला क्षेत्र में खोया-पाया केंद्र भी लगातार एक्टिव रहा। मेले में परिवार के साथ आए लोग जो मेले में घूमते हुए बिछड़ गए थे। उनको खोया-पाया केंद्र ने मिलवाया। जिससे लोगों को काफी मदद मिली।
रेलवे स्टेशन पर उमड़ा हुजूम
महाशिवरात्रि पर्व पर लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक के लिये हजारों श्रद्धालु ट्रेन से भी पहुंचे। इस दौरान बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ रेलवे इंस्पेक्टर अजमेर यादव व जीआरपी पुलिस लगातार एक्टिव रही और हजारों की संख्या में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सहायता की। साथ ही श्रद्धालुओं को गाड़ियों में बिठाकर देर रात तक सकुशल व सम्मानपूर्वक रवाना किया जाता रहा।
जगह-जगह लगे भंडारे
महाशिवरात्रि पर्व पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जगह-जगह भंडारे लगे। जिसमें सब्जी, पूड़ी, सोला, चावल, बूंदी, लड्डू का प्रसाद बांटा गया। डीएम आवास के सामने भंडारे में सब्जी-पूडी का वितरण किया गया। हैदरगढ़ रोड पर सतोखर तालाब के सामने स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर छोला व चावल का वितरण किया गया। पटेल तिराहे पर वाया केदारनाथ सेवा समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। विकासखंड रामनगर में ग्राम प्रधान संगठन रामनगर द्वारा आयोजित भंडारे में पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी व अन्य लोगों ने प्रसाद वितरित किया। रामसनेहीघाट में किसान यूनियन नेता मायाराम यादव यादव, अनूप साहू द्वारा भंडारा व फलाहार भक्तों को वितरित किया गया। इसके अलावा रामनगर, कोटवाधाम, सिद्धौर व औसानेश्वर मंदिर के पास इद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा।
गाजे-बाजे के साथ निकाली शिव बरात
महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को जिले में भोर से लेकर देर रात तक भक्ति के उल्लास का माहौल रहा। लोग शिवभक्ति में रमे रहे। अबीर-गुलाल उड़ा। शहर से लेकर गांन तक के गली-मोहल्लों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। शहर के कैलाश आश्रम, नागेश्वर नाथ, दुग्धेश्वर महादेव, शिवमंदिर लखपेड़ाबाग, देवा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, हैदरगढ़ के अवसानेश्वर महादेव मंदिर, किला स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर, त्रिवेदीगंज क्षेत्र के सोनेश्वर महादेव मंदिर, शिवनाम, जंगलेश्वर महादेव मंदिर, त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर तिलोकपुर, सुबेहा क्षेत्र के कालेश्वर धाम कैथी, हैदरगढ़ कस्बा स्थित रामेश्वरम शिवाला, रामसनेहीघाट क्षेत्र में बुढ़वा बाबा मंदिर तासीपुर, नर्मदेश्वर महादेव हनुमंत वाटिका गाजीपुर, बनीकोडर के सिल्हौर स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर, जरौली स्थित श्री कृपालेश्वर महादेव मंदिर में आये शिवभक्त पूरी तरह से शिवभक्ति में डूबे दिखाई दिए। बुढ़वा बाबा मंदिर तासीपुर में राज्मंत्री सतीश शर्मा ने पूजा अर्चना की।
वहीं शहर में नागेश्वरनाथ मंदिर से निकली शिव बरात में जहां एक और मंगलगीत गूंजे ती वहीं बराती झूम उठे। भगवान भूतभावन के दूल्हा स्वरूप और उनके गणों के स्वरुप के दर्शन के लिए सभी मार्गों पर लोग डटे रहे। इस दौरान हर कोई शिवभक्ति से ओतप्रोत दिखा। बंकी में ओम नगर नई बस्ती में शक्ति माता मंदिर पर शिव जाप, शोभा यात्रा और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट अनूप कुमार यादव और तमाम शिवभक्तों के नेतृत्व में किया गया। वहीं मसौली के शहावपुर में प्राचीन मंदिर तापेश्वरी मंदिर से शिव बरात निकाली गई। शिव, पार्वती, मां दुर्गा, बजरंगबली की झांकी के साथ यह बरात निकाली गई। निब्ही माता मंदिर से होकर बरात वापस तापेश्वरी मंदिर पहुंची।
वहां आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, उमेश प्रसाद, दीवान लवकुश सिंह, कांस्टेबल अंकित सचान, विवेक सिंह, प्रियांशू यादव, विकास यादव, रत्नेश पांडे, नौमिनाथ आदि शिव बारात की निगरानी करते रहे। वहीं बनीकोडर में देवीगंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिव बारात निकाली गई। यह बारात लालपुर स्थित ऐतिहासिक मंदिर से नाच गाने के साथ प्राचीन शिव मंदिर देवीगंज पहुंची।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : बड़े हादसों का कारण बना हाइवे पर कोट सराय का कट
