Ayodhya News : बड़े हादसों का कारण बना हाइवे पर कोट सराय का कट 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar: अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग संख्या  27 पर स्थित अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। हाईवे के किलोमीटर 740 से 760 के बीच स्थित इस कट को डिवाइडर की रेलिंग से फोरलेन पैक करने के बावजूद दो बड़े होटल संचालकों की मिली भगत से छोड़ रखा गया है।

आरोप है स्थानीय लोग और श्रद्धालु बिना सावधानी के इस कट को पार कर रहे हैं। यह कट कई गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। एक निजी रेस्टोरेंट के सामने कट बंद होने के कारण वाहन अचानक मुड़ जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओ को भी जहां से रास्ता मिल रहा है, वहीं से अपनी गाड़ियां मोड़ रहे हैं। कई दुर्घटनाएं होने के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

हाल ही में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिठला के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इस तरह की दुर्घटनाएं सिर्फ कोटसराय कट पर ही नहीं, बल्कि हाईवे पर बने अन्य कुछ कट्स पर भी हो रही हैं।

तेज गति से आ रहे वाहन अचानक मुड़ने वाली गाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाओं का कारण बंद है और लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई -विनोद मिश्रा ने बताया कि एन एच 27 फोरलेन के इन अवैध कट मार्गों पर नजर है। बुधवार को कुछ कट बंद कर दिए गए हैं। गुरुवार की शाम तक कोट सराय सहित आसपास के अन्य कट मार्गों को भी बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : स्वर्ग जयंती समारोह 4 मार्च को, राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेगी अध्यक्षता

संबंधित समाचार