Amethi News : पंचायत भवन के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक शव, हत्या और आत्महत्या का संशय बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Amethi: शुकुल बाजार थाना अंतर्गत जगदीशपुर रोड पर स्थित मवैया रहमतगढ़ पंचायत भवन के पीछे पास एक बाग में अज्ञात युवक का शव मफलर के फंदे  लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की, इसके बाद शव को फंदे से उतरवाया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना अध्यक्ष दया शंकर मिश्रा के मुताबिक, बुधवार को पंचायत भवन के पास पेड़ पर ग्रामीणों ने एक युवक के शव को फंदे से लटकता देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इस दौरान ग्रामीण हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताने लगे। वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या का रूप देने लगे। इसके बाद पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाया। जहां, टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ साक्ष्य एकत्र किए। बावजूद इसके शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके साथ शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों में लापता लोगों की गुमशुदगी का ब्यौरा जुटा रही है। बताया कि मृतक का फोटोग्राफ सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भेजा गया है, ताकि समय रहते पहचान कराई जा सके। कहाकि मृतक के पास किसी भी प्रकार कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2025 : तीन लाख श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेवा में किया जलाभिषेक

संबंधित समाचार