बरेली में यहां जरा संभलकर! किन्नरों ने दो युवकों को पीटा, नेग नहीं देने पर टूट पड़े
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे के पास किन्नरों की गैरकानूनी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार आधी रात किन्नरों ने राह चलते एक युवक से नेग के नाम पर जबरन वसूली की कोशिश की और विरोध करने पर उसे जमकर पीटा।
सेटेलाइट बस अड्डे के पास हर रात किन्नरों का जमावड़ा रहता है। सेक्स गतिविधियों के साथ वे राह चलते लोगों को रोककर नेग के नाम पर जबरन वसूली भी करते हैं। मंगलवार रात ई रिक्शा पर जा रहे एक युवक को किन्नरों ने रोक लिया और उससे पैसे मांगने लगे। युवक ने इन्कार किया तो किन्नरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
सूचना मिली तो सेटेलाइट पुलिस चौकी से पहुंची चीता मोबाइल ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को बचाया। पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि युवक ने किन्नरों के खिलाफ तहरीर देने से इन्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन के प्लेटफार्म एक से दोबारा शुरू ट्रेनों का संचालन
