कासगंज: ट्रक ने दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सोरोंजी-तुमरिया मार्ग पर बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम गड़रपुर निवासी अशोक कुमार (32) अपनी पत्नी चंद्रावती (28) के साथ बुधवार देर शाम सोरोंजी से अपने गांव बाइक पर जा रहे थे। जब वे तुमरिया चकोरी प्लांट के समीप पहुंचे, तो उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने चंद्रावती को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

पति अशोक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। नगरिया चौकी प्रभारी रवि वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक की तलाश की जा रही है।

ट्रक चालक से हुई थी कहासुनी, बनाया वीडियो
कासगंज: परिजनों का कहना है कि अशोक कुमार की ट्रक चालक से कहासुनी हुई थी। अशोक ने उसका वीडियो भी बनाया था। इसके बाद ही ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी चंद्रावती की मौत हो गई।

 

संबंधित समाचार