दिल्ली: दरियागंज के Axis Bank में लगी भीषण आग, बालबाल बचे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नयी दिल्ली, अमृत विचारः दिल्ली के दरियागंज इलाके में शनिवार सुबह Axis Bank बैंक में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, घटना सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर गोलचा सिनेमा के सामने स्थित एक्सिस बैंक में हुई। अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने कहा, "आग पर पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग बैंक के एक तल पर एयर-कंडीशनर, फर्नीचर और दस्तावेजों में लगी थी।" उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, डीआरजी समेत अन्य फोर्स रवाना

संबंधित समाचार