कानपुर में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड खाली करने का अल्टीमेटम; पुलिस ने इस दिन तक का दिया समय...
इसके बाद राजस्व टीम के साथ मिलकर होगी कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की बेशकीमती जमीन को खाली कराने की कार्रवाई तेज हो गई है। जमीन पर स्टे संबंधी याचिका निस्तारित होने के बाद पुलिस ने परिसर पर काबिज सैमुअल गुरुदेव सिंह को रविवार शाम तक जगह खाली करने की मोहलत दी है। इसके बाद रविवार देर शाम या सोमवार को पुलिस राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर जमीन को कब्जामुक्त कराएगी।
28 जुलाई 2024 को मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की करोड़ों की जमीन पर कब्जाने के प्रयास में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत कई गुर्गे जेल में बंद हैं। इन सभी के खिलाफ लेखपाल विपिन कुमार और परिसर में रह रहे सैमुअल गुरुदेव सिंह ने अवनीश समेत 12 नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
अवनीश दीक्षित और उसके गुर्गों पर तो कार्रवाई हुई लेकिन सैमुअल गुरुदेव सिंह से जमीन खाली नहीं कराई जा सकी। पता चला कि परिसर में स्कूल संचालित होना दर्शाकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। पुलिस ने इस याचिका पर अपना जवाब दाखिल किया, जिसमें कोरोना काल से स्कूल बंद होने की बात कही गई।
इस संबंध में एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में दायर याचिका का निस्तारण हो गया है। सैमुअल को रविवार शाम तक की मोहलत दी गई है। यदि तय समय तक वह परिसर नहीं खाली करेंगे तो रविवार देर शाम या सोमवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर परिसर पूरी तरह खाली कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- होनहार देवांशी के मंसूबों को जिलाधिकारी ने दी उड़ान; कानपुर में कोचिंग संचालक को फोन कर बोले- फीस हम देंगे
