कानपुर सेंट्रल से अब फिर से दौड़ेंगी निरस्त व डायवर्ट ट्रेनें, महाकुंभ की वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनें की गईं थीं डायवर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कुंभ मेला स्पेशल के कारण निरस्त और बदले रूट से चल रहीं ट्रेनें अब शनिवार से अपने निर्धारित रूट पर चलने लगेंगी। इसके साथ ही सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी से चलने वाली मेमू भी रफ्तार पकड़ेंगी। नियमित ट्रेनें से चलने से विभिन्न रूटों पर आने व जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के कारण रेलवे ने लंबी दूरी की करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया था, जो सेंट्रल व प्रयागराज की सीमा से होकर गुजरती हैं। अब महाकुंभ का समापन हो गया है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद है। इसलिए निरस्त व डायवर्ड ट्रेनें शनिवार से अपने रूट से दौड़ने लगेंगी।    

यह भी पढ़ें- कानपुर में हाईवे पर नोटों की गड्डियां उड़ाने वाले यूट्यूबर मो. जैद हिंदुस्तानी पर FIR; Video वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस...

 

संबंधित समाचार