Kanpur: फोन पर मां से बोला- 'कभी वापस नहीं आऊंगा', ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत, परिजनों ने थाने में रखा शव, इस बात पर अड़े...
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत मझावन निवासी युवक ने पत्नी व ससुरालीजनों से तंग आकर बीते शुक्रवार को कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर जान दे दी। जीआरपी पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था। पोस्टमार्टम से शव परिजनों के सुपुर्द होते ही परिजनो ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ शव को चौकी में लाकर रख दिया और ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाने लगे। चौकी के घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर बिधनू व सेनपश्चिमपारा पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मझावन कस्बा निवासी राधेमोहन गुप्ता का इकलौता बेटा अमित उम्र 28 वर्ष की शादी दो वर्ष पहले ललौली निवासी राजेश गुप्ता की बेटी निशा से की थी। मृतक अमित के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद ही बहु निशा आये दिन बेटे से लड़ाई झगड़ा किया करती थी। बीते शुक्रवार को अमित पत्नी निशा को लेकर उसका आधार कार्ड सही कराने के लिए सुबह तकरीबन 11 बजे गल्लामंडी गया हुआ था। रास्ते में दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। दोपहर करीब ढाई बजे निशा अकेले ही घर लौट आयी। वहीं अमित ने सेन्ट्रल स्टेशन पर जाकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझावन चौकी में शव रखकर काटा हंगामा
जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन अमित के शव को लेकर मझवान पहुंचे वैसे ही सैकड़ों ग्रामीण शव लेकर मझावन चौकी पहुंचे और पत्नी निशा व ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। वहीं चौकी पुलिस पर निशा को मायके भेजने का आरोप लगाते हुए पत्नी निशा व अमित के ससुरालीजनों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को चौकी से उठाने की बात पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों के द्वारा चौकी का घेराव जारी था।
