मुरादाबाद : 25 लोगों ने 4 दिन बाद फिर अपनाया सनातन धर्म

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुंदरकी में आरएसएस के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में छोड़ा ईसाई धर्म

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 दिन पहले गांव फरहेदी में सनातन धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले 25 लोगों की दोबारा आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सनातन धर्म में वापसी कराई। 26 फरवरी को ईसाई समाज के लोगों ने 25 हिंदुओं को रुपये व अन्य सुविधा का लालच देकर मतांतरण करा दिया था। जानकारी के बाद शनिवार को गांव में पंचायत बैठाई गई। जिसमें आरएसएस के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में समझा बुझाकर उनको दोबारा से सनातन धर्म में वापसी कराई।

थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव फरहेदी में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर ईसाई समाज के कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने गांव के हिंदू समाज के 25 लोगों के साथ वार्ता की और उन्हें लालच देकर इसाई धर्म में मतांतरण करा दिया। शनिवार को इस मामले की जानकारी गांव के लोगों के साथ आरएसएस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को हुई तो मंदिर में पंचायत की। इस दौरान पता चला कि चार दिन पहले महाशिवरात्रि पर गांव में दयाराम के यहां बैठक हुई थी। बाहर से आए लोगों ने घर में रखी मूर्तियां विसर्जित करवा दी। उसके स्थान पर ईसाई धर्म के ग्रंथ व उनके प्रतीक चिह्न घरों पर लगा दिए। हिंदू समाज के 25 लोगों के मतांतरण कराते समय इसाई समाज के लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई जो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।

शनिवार को बैठक के बाद मतांतरण करने वाले लोगों ने अपनी भूल स्वीकार कर सनातन धर्म अपना लिया। इस दौरान सभी 25 लोगों ने वैदिक रीति-रिवाजों से पूजा पाठ किया और दोबारा हिंदू धर्म अपनाया। आरएसएस नेता रोहित चंद्रा और मनोज सैनी ने बताया कि यह कदम सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रतीक है और कहा कि मतांतरण के खिलाफ ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। जो भी लालच देकर इसाई बनाने को प्रेरित करेगा उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं कुंदरकी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : रमजान, होली-ईद पर सफाई-कानून व्यवस्था व पेयजल का बेहतर हो प्रबंध, AIMIM ने सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार