Bareilly: महाकुंभ के बाद अब होली के लिए ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म सीट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से आने वाले लोग सीट नहीं मिलने से परेशान

बरेली, अमृत विचार। महाकुंभ के बाद अब होली पर अपने घर जाने वालों को ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। कई ट्रेनों में अभी से ही स्लीपर श्रेणी में टिकट मिलना बंद हो गए हैं और एसी में लंबी वेटिंग चल रही है। सबसे ज्यादा परेशान लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और बेंगलुरु से आने वाले हो रहे हैं।

होलिका दहन 13 मार्च और रंग 14 मार्च को खेला जाएगा। घर से बाहर रहकर काम करने वाले लोग होली पर कुछ दिन पहले ही आने शुरू हो जाते हैं। 12 मार्च को बरेली आने के लिए 14312 बरेली भुज एक्सप्रेस के स्लीपर और थ्री एसी में सीटें नहीं होने से अभी से टिकट मिलना बंद हो गए हैं। वहीं 15910 अवध असम एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में 96, 12036 पूर्णागिरी में 155, 15128 काशी विश्वनाथ में 133, 12392 श्रमजीवी में 134, 15274 सत्याग्रह में 112, 14206 पदमावत में 106 और महामना एक्सप्रेस 112 वेटिंग चल रही है। इसके अलावा एसी श्रेणी में 14208 पदमावत में 203, 12212 गरीबरथ में 301, 12230 लखनऊ मेल में 194 और श्रमजीवी में 84 वेटिंग चल रही है।

12 मार्च को ही कोलकाता, धनबाद की तरफ से बरेली आने के लिए स्लीपर श्रेणी में पंजाब मेल और दून एक्सप्रेस में कोई जगह नहीं है। 13151 सियालदह एक्सप्रेस में 143, किसान में 72 वेटिंग और अकालतख्त में 130 वेटिंग चल रही है। एसी श्रेणी में यह संख्या 27 से लेकर 112 तक है।

बेंगलुरू से 11 को चलने वाली लालकुआं साप्ताहिक ट्रेन में इज्जतनगर के लिए स्लीपर श्रेणी में अभी 92 वेटिंग चल रही है, हालांकि एसी इकाॅनमी में 279 बर्थ खाली है। वापसी में भी शनिवार को स्लीपर श्रेणी में लंबी वेटिंग है।
इन ट्रेनों में टिकट ही मिलने हुए बंद

होली के बाद वापसी में 16 मार्च को बरेली से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी बर्थ नहीं मिल रही है। श्रमजीवी और गुवाहाटी में सेकेंड और थर्ड एसी के टिकट मिलने बंद हो गए हैं। काशी विश्वनाथ, लखनऊ मेल, पदमावत, अयोध्या एक्सप्रेस, माल्दा टाउन एक्सप्रेस के स्लीपर, एसी श्रेणी में कोई बर्थ नहीं है और सभी में वेटिंग चल रही है। सुबह 8 बजे जाने वाली डबल डेकर 12583 एक्सप्रेस के चेयरकार में 56 वेटिंग चल रही है। बरेली- दिल्ली इंटरसिटी में टूएस में 723 बर्थ खाली हैं लेकिन चेयरकार में 21 वेटिंग चल रही हैं।
लखनऊ से भी ट्रेनों में नहीं जगह

लखनऊ से बरेली आने के लिए भी 16 मार्च को बाघ एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस, हिमगिरी, श्रमजीवी, काशीविश्वनाथ, दून एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी और एसी में टिकट मिलना बंद हो गए हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्लीपर में 70 वेटिंग चल रही है, सिर्फ एसी श्रेणी में बर्थ खाली हैं। प्रयागराज एक्सप्रेस और वाराणसी बरेली एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में बरेली के लिए बर्थ खाली हैं।

संबंधित समाचार