लखीमपुर खीरी: बेकाबू कार ने दो लोगों को रौंदा, बाइक चालक की मौत, राहगीर की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बेलरायां, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक बेकाबू कार ने कुशाही बाजार और तकियापुरवा मोड़ के बीच पहले बाइक, फिर राहगीर को रौंद दिया और तेज रफ्तार में कालेश्हर तिराहे की तरफ भाग निकला।

हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी निघासन भेजा, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है। बेलरायां चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कस्बा बेलरायां के मोहल्ला कुशाही बाजार निवासी उमाकांत श्रीवास्तव (47) शनिवार की शाम घर का सामान लेने अपनी बाइक से कुशाही बाजार गए थे। वापस आते समय करीब 08:30 बजे कुशाही बाजार की तरफ जा रही बेकाबू कार ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

इससे उमाकांत बाइक समेत सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने कार की रफ्तार और तेज करते हुए कुशाही बाजार चौराहा के पास बाजार पुरवा निवासी जग्गू को जोरदार टक्कर मारते हुए कार समेत कालेश्हर तिराहे की तरफ लेकर भाग निकला।

हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर परिवार के लोग और बेलरायां चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उमाकांत को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दूसरे घायल जग्गू को सीएचसी निघासन भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार जारी है।

मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली तिकुनिया पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेलरायां चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गन्ने की पैदावार बढ़ाने का ये है खास तरीका, अधिकारियों ने दी सलाह

संबंधित समाचार