लखीमपुर खीरी: गन्ने की पैदावार बढ़ाने का ये है खास तरीका, अधिकारियों ने दी सलाह
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः बजाज चीनी मिल के गांव देवकली में किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को गन्ने की अधिक उपज लेने के तरीके बताए गए।
देवकली में पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई कृषक गोष्ठी में चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक गन्ना पीएस चतुर्वेदी ने कृषकों से अपील की कि गन्ना बुवाई से पूर्व गहरी जुताई करना अति आवश्यक है, क्योंकि जमीन की निचली परतें कड़ी हो चुकी है। गन्ना प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने पेड़ी गन्ने की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए गन्ना कटाई के तुरंत बाद सिंचाई करके 75 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करने की सलाह दी।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। तारकेश सिंह, पंकज कुमार ने टराइकोडरमा व प्रिज्म के लाभ व प्रयोग की जानकारी दी। संचालन गन्ना प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने किया। गोष्ठी में सहायक गन्ना अधिकारी रावेन्द्र कुमार, कृषक राकेश मिश्र, ओमप्रकाश यादव, अनिल वर्मा, केदारनाथ वर्मा, राजेश कुमार, फरीद अहमद, फरहाद खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेें-
