अल्मोड़ा के शुभम भट्ट एसएसबी में बने लेफ्टिनेंट 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार : अल्मोड़ा के जैंती के समीपवर्ती ग्राम भाबू निवासी शुभम भट्ट का चयन एसएसबी प्रयागराज के ओटीए चेन्नई मद्रास के लिए हुआ है। उन्होंने इस  परीक्षा में ऑल इंडिया में 33वां रैंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश ही नहीं देशभर में रोशन किया है।


शुभम भट्ट ने इंटर तक की शिक्षा अंबाला में ताऊ-ताई के घर रहकर प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। यहां भी शुभम ने प्रतिभा से वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस आरडीसी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद उनका चयन डीजीएनसीसी नई दिल्ली की ओर से किया गया। शुभम इस टीम में उत्तराखंड के एकमात्र सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किए गए। एक बार फिर शुभम ने एसएसबी में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उनके पिता महेश भट्ट किसान व माता हेमा भट्ट गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, ताऊ एनके भट्ट व ताई हंसा भट्ट को दिया है। उनकी इस सफलता पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, रजिस्ट्रार डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, एनसीसी अधिकारी प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, ललित जोशी, कैलाश जोशी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संबंधित समाचार