नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, सात कारें बरामद
नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें से तीन मुठभेड़ के बाद पकड़े गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया है। उनके मुताबिक, बदमाशों के पास से चोरी की सात कारें बरामद की गई हैं।
पुलिस उपायुक्त (प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस रविवार देर रात सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक कार आती हुई दिखाई दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो इसमें बैठे बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस दल पर कथित रूप से गोली चला दी।
सिंह ने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें सोनू (27) नामक बदमाश घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी। वह हापुड़ जिले का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच वहां से दो बदमाश भाग गए, लेकिन पुलिस ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया। उनकी पहचान हापुड़ निवासी पवन कुमार (31) तथा मेरठ के रहने वाले रघुवंश (27) के रूप में हुई है।
सिंह के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्य दिल्ली निवासी गुरमीत सिंह (55) व अमित (35) तथा हरियाणा के सोनीपत निवासी सतीश (40) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से चोरी की गई सात कारें, कारों को काटकर इकट्ठा किए गए कल-पुर्जे, कार चोरी में प्रयुक्त होने वाले तीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: परिवार कर रहा था युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ
