Kanpur Dehat: सितंबर तक पकड़ी शिवली मार्ग पर भरिए फर्राटा; अब कानपुर, हमीरपुर, लखनऊ समेत इन जगहों पर जाना होगा आसान...
कानपुर देहात, शिवली, (गीतेश अग्निहोत्री)। पकड़ी शिवली(किसान नगर) मार्ग सिंगल रोड से सात मीटर चौड़ा होकर दोहरा रोड बनाने का काम शुरू हो गया है। 56 करोड़ 80 लाख की लागत से अस्सी लाख की लागत से 25 किलोमीटर सड़क पर काफी जगह डामर की एक लेयर पड़ भी चुकी है।
सड़क चौड़ी होने से आवागमन में लोगों को बहुत सहूलियत होगी। साथ ही कानपुर नगर व देहात इस नहर रोड के सहारे कन्नौज तक आने जाने में सुविधा होगी। पश्चमी इलाहाबाद शाखा नहर रोड किसान नगर से आकर देहात को जोड़ता है। लोक निर्माण खंड एक के माध्यम से अनूपुरपुर बाराखेड़ा से लेकर औनहा पुलिस चौकी तक करीब 25 किलोमीटर नहर रोड को चौड़ाकर सात मीटर का बन रहा है।
अभी यह सिंगल रोड था। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किसाननगर तक छह किलोमीटर रोड नगर में आता है। औनहा चौकी के बाद का रोड प्रांतीय खंड में आता है। इस रोड के चौड़ा होने से कानपुर शहर, चकरपुर मंडी, घाटमपुर हमीरपुर, लखनऊ जाना और आसान हो जाएगा।
बाईपास का काम करेगा चौड़ा नहर रोड
शिवली। किसान नगर नहर रोड का चौड़ीकरण हो जाने से किसान नगर से करीब चार किलोमीटर दूर चकरपुर मंडी तक आने जाने में कानपुर नगर, देहात, कन्नौज, औरेया, इटावा सहित आसपास के व्यापारियों व किसानों को सुविधा हो जाएगी। इसके साथ ही आवागमन में परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही एनएच 2 से जीटी रोड के लिए नहर रोड बाईपास का काम करेगा।
शिवली मैथा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों को होगा फायदा
शिवली क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांव के लोगों का आना जाना बेहद आसान हो जाएगा।बाराखेड़ा, अनूपपुर, चम्पतपुर, प्रतापपुर खास, भाऊपुर, रंजीतपुर, बलुआपुर, ककरमऊ, हरिकिशनपुर, मैथा, ढिकिया, केशरी निवादा, बंथा, नलप्रतापपुर, अरसदपुर, मैथा, बैरी व शिवली शामिल है।
बोले जिम्मेदार
शिवली पकड़ी किसान नगर शिवली नहर मार्ग अनूपपुर बाराखेड़ा गांव से औनहा चौकी तक 25.2 किलोमीटर सात मीटर चौड़ा बनाने का काम शुरू है। सितंबर 25 तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।- एके राय,सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी खंड एक
मैथा नहर रोड के चौड़ीकरण से कई जिलों के लोगों को आने जाने में बड़ी सहूलियत होगी।- भरत सिंह, प्रधान
मंडी चकरपुर आने जाने किसानों व आसपास गांव के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।- रामजी अग्निहोत्री
नहर रोड से कानपुर आना जाना और आसान हो जाएगा।सड़क का चौड़ीकरण काफी पहले हो जाना चाहिए था।- सोनू पहलवान, समाजसेवी
मैथा नहर रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा होने पर आवागमन आसान हो जाएगा।-रामू यादव, बैरी सवाई
ये भी पढ़ें- चार दिन बाद एक बार फिर उठा धुआं: कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में आग लगने से 13 गोदाम जलकर हुए थे राख
