बिहार: बजट से पहले मुफ्त बिजली, सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर राबड़ी देवी ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सस्ती रसोई गैस, मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को राज्य विधान परिषद के बाहर प्रदर्शन किया। राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने से महज कुछ घंटे पहले पार्टी सहयोगियों के साथ विधान परिषद के बाहर प्रदर्शन किया। 

ऊपरी सदन में विपक्ष की नेता पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार को गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देना चाहिए, साथ ही रसोई गैस पर और अनुदान देनी चाहिए ताकि लोगों को 1,200 रुपये की मौजूदा दर के बजाय 500 रुपये में सिलेंडर मिल सके।" उन्होंने कहा, "सरकार को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा करनी चाहिए। हम इन मांगों के लिए सत्ता पक्ष पर दबाव बनाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि रविवार को उनके पुत्र तेजस्वी यादव, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, द्वारा संबोधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये मांगें उठाई गईं। राजद नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन का इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यादव ने यह भी दावा किया कि अगर एनडीए सरकार बजट में इन रियायतों की घोषणा करने में विफल रहती है, जो इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह उसका आखिरी बजट साबित होगा और वादा किया, "हम बिहार में अगली सरकार बनने पर आवश्यक कदम उठाएंगे"। 

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस प्रवक्ता ने किया रोहित शर्मा का अपमान, बताया 'मोटा' और सबसे खराब कप्तान, भाजपा ने किया पलटवार

संबंधित समाचार