पीलीभीत: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को पीटा, तीन लोगों पर FIR
पूरनपुर, अमृत विचार: थाना घुंघचाई क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर माधोटांडा क्षेत्र के एक युवक के पास दो महीने पहले चली गई। वह ससुराल से करीब दो लाख रुपये के जेवरात भी ले गई।
पत्नी के वापस लौटने की जानकारी लगने पर रविवार को सिरसा चौराहे पर एक धार्मिक स्थल पर पंचायत हुई।उन्होंने पत्नी से सवाल किए तो वह झगड़ा करने लगी। आरोप है कि पंचायत में ही पीड़ित के साथ मारपीट की। महिला का प्रेमी और उसके भाई ने भी हमला किया। पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बहू पर जेवरात चोरी करने का आरोप
पूरनपुर, अमृत विचार: एसपी के आदेश पर पुलिस ने मोहल्ला लाइनपार साहूकारा की नाहिदा बेगम की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसका पुत्रवधू निशा से आए दिन झगड़ा होता था। इस पर उसे अलग कर दिया। निशा अपने पति के साथ घर में ही अलग रहने लगी। 16 अगस्त को वह कमरे में सो रही थी। आरोप है कि पुत्रवधू ने 50 हजार रुपये व जेवरात चोरी कर लिए।
दूसरे दिन सुबह इसकी जानकारी हो सकी। जब रुपये व जेवर वापस मांगे गए तो लौटाने से इन्कार कर दिया। पुत्रवधू के मायके वालों ने जेवरात वापस कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद 17 फरवरी को जब रुपये व जेवर मांगे तो आरोप है कि पुत्रवधू, उसके पिता यामीन, भाई यासीन ने अभद्रता कर घर से निकाल दिया। झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आईलेट्स संचालकों की ठगी में लगेगा विराम, 112 FIR, एसपी ने बनाया स्पेशल सेल
