UP IPS Transfer: होली से पहले योगी सरकार ने किए 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिल रसन को यूपी 112 का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है वहीं एटीएस लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सोनकर को पीएसी अनुभाग वाराणसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है।

सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के एपीटीसी सीतापुर पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। उन्होने बताया कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को डा एजिलरसन के स्थान पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में प्रतीक्षारत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवरंजन वर्मा का ट्रांसफर पुलिस उपमहानिरीक्षक नियम एवं ग्रंथ के तौर पर किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर मे पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव का तबादला इसी पद पर लखनऊ कमिश्नरेट में किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता का तबादला पुलिस अधीक्षक लखनऊ मुख्यालय में किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय का तबादला सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर किया गया है। 

देखें लिस्ट

1- डॉ. के एजिल रसन- पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डायल 112 लखनऊ

2- मनोज सोनकर - पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) पीएसी वाराणसी सेक्टर

3- शगुन गौतम- पुलिस अधिक्षक (एसपी) पीटीसी सीतापुर

4- राजेश कुमार सिंह- ज्वॉइंट सीपी, वाराणसी

5- देवरंजन वर्मा - पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रूल मैनुअल बने

6- आशीष श्रीवास्तव - पुलिस उपायुक्त (DCP) पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ

7- अपर्णा गुप्ता - डीजीपी हेडक्वार्टर से अटैच

8 सूरज कुमार राय - सेनानायक 6 वाहिनी PAC मेरठ

 

 

संबंधित समाचार