कासगंज: दवा प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन, 29 मांगों को पूरा करने की अपील की

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को दवा प्रतिनिधि सदर तहसील में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित 29 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार सुमित यादव को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांगों को पूरा करने की अपील की गई।

जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहा है। इसी के तहत उन्होंने भी संगठन के बैनर तले कासगंज तहसील पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है। सचिव राजेश वशिष्ठ ने कहा कि केंद्र सरकार से जीडीपी का 5 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय करने, जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर शून्य प्रतिशत जीएसटी, दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक, अस्पतालों में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को काम करने से न रोकने समेत कुल 29 मांगें शामिल हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में राजकुमार विजय, कोषाध्यक्ष शाहिद खान, उपाध्यक्ष केके सक्सेना, सुजीत वर्मा, अभय तिवारी, आशीष सक्सेना, अर्पित कुमार, फैजान हाशमी, तंजीम अख्तर, अभय पाल सहित अन्य दवा प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

संबंधित समाचार