Security review meeting : भाईचारे और सौहार्दपूर्वक मनाया जाए पर्व, होली और गंगामेला में बरती जाए सुरक्षा
Kanpur, Amrit Vichar : होली और रमजान को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की। अफसरों ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ संवाद कर होली और रमजान पर्व पर भाईचारे और सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस अफसरों ने साफ निर्देश दिए कि अगर किसी ने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने की।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बैठक में कहा कि होली और रमजान के जुमा एक ही दिन हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और दोनों त्योहार शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हों। बैठक के दौरान पीस कमेटी के सदस्यों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भाईचारे एवं सद्भाव को बढ़ावा देना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने में सहयोग करें। अगर किसी को कोई सूचना मिलती है, तो उसे तुरंत पुलिस से साझा करें। छोटी सी छोटी सूचना को कतई नजरअंदाज न किया जाए।
उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को भी कतई बख्शा नहीं जाएगा। त्योहारों के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि शांति और सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी प्रकार की अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी मैसेज को आगे न फारवर्ड करें। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, दिनेश त्रिपाठी व एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
ड्रोन से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर चेकिंग
पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह ने आगामी त्योहार होली को लेकर आयोजकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान होली के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं व होलिका दहन को सकुशल संपन्न कराने व सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए निर्देश दिए गए। डीसीपी ने पश्चिम जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर स्थान बदल-बदलकर चेकिंग करने, सीसीटीवी, ड्रोन की मदद से सतर्क निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी शिखर उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने आयोजकों की ओर से बताई गई समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
होली और गंगामेला में बरती जाए सुरक्षा
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने होली, अलविदा जुमा, ईद-उल-फितर और गंगा मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमिला सभागार मोतीझील में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल राजेश श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज, स्वरूपनगर, कर्नलगंज व जोन के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा, सड़कों पर यातायात व्यवस्था और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई।
यह भी पढ़ें-World Obesity Day : मोटापे से मधुमेह, हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारियों का खतरा
