World Obesity Day : मोटापे से मधुमेह, हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारियों का खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Kanpur, Amrit Vichar : भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को विश्व मोटापा दिवस पर जागरूकता अभियान पर संगोष्ठी हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं महापौर प्रमिला पांडे ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रकाश पाल ने कहा कि मोटापे से गठिया, फैटी लीवर, मधुमेह, हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारियां सहित अनेक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 119वें 'मन की बात' संस्करण में मोटापे पर चिंता व्यक्त की थी।

इसी के तहत भाजपा ने इसे अभियान के रूप में लिया। अब यह क्षेत्र के बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। बीजेपी कार्यकर्ता 10 लोगों को जागरूक करेगा। मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. बृज मोहन ने कहा कि 22 जुलाई 2024 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में महिलाओं में मोटापा पुरुषों की तुलना में अधिक है। जहां पुरुषों में मोटापा 20 प्रतिशत है, वहीं महिलाओं में यह 30 प्रतिशत तक देखा गया है।  हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अहमद ने कहा कि मोटापे के कारण हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए रिफाइंड तेल का प्रयोग बंद करना आवश्यक है।  पोषण विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा माथुर ने कहा कि लोगों को अपनी खान-पान की आदतों में बदलाव करना होगा।

आहार विशेषज्ञ डॉ. निशि शर्मा ने मोटापे को नियंत्रित करने के लिए चीनी का सेवन प्रतिदिन 5-5 ग्राम की तीन मात्राओं तक सीमित रखें। नमक का सेवन पूरे दिन में 5 ग्राम से अधिक न करें।  योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश आनंद ने मोटापे को कम करने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, मंत्री बालचंद मिश्रा, पूर्व विधायक अजय कपूर, केके सचान, डॉ. मनमीत सिंह, श्याम लाल मूलचंदानी, संजीव पाठक, अनूप अवस्थी आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News : बाबूपुरवा में मन्दिर, नाले व फुटपाथ पर अतिक्रमण ढहाया, नशेबाजी की शिकायत पर महापौर ने दी चेतावनी

संबंधित समाचार