पूर्व छात्रों ने Kanpur IIT को दान किए 4.2 करोड़; इस बैच के पूर्व छात्रों ने रीयूनियन में मनाया जश्न, यह बात दोहराई 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी में 2 से 4 मार्च तक 45वां रीयूनियन आयोजित किया गया, जिसमे क्लास ऑफ 1980 (बैच) के छात्रों ने संस्थान की विभिन्न पहलों का समर्थन करने के लिए 4.2 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की। इस रीयूनियन में 63 पूर्व छात्र आए। उन्होंने अपनी यात्रा का जश्न मनाया और संस्थान के निरंतर विकास में योगदान की बात दोहराई।

निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के अलावा आईआईटी कानपुर ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो बदलाव और विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करते हैं। पूर्व छात्र अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व छात्रों के सामूहिक योगदान से संस्थान की प्रमुख पहलों को समर्थन मिलेगा।

इससे हॉल 3, परिसर में सुविधाओं में सुधार, छात्राओं के छात्रावास के सुधार में मदद मिलेगी। डीन ऑफ रिसोर्स एंड एलुमनाई प्रोफेसर अमेय करकरे ने कहा कि आईआईटी कानपुर को हमेशा से ही समर्पित पूर्व छात्रों के नेटवर्क का साथ मिला है, जो संस्थान की उन्नति में निरंतर योगदान देते हैं। पूर्व छात्र बैच समन्वयक प्रदीप पारिख ने कहा कि क्लास ऑफ 1980 के 45वें रीयूनियन का हिस्सा बनना खुशी की बात है। क्लास ऑफ 1980 का 45 वर्षीय पुनर्मिलन एक विशिष्ट समारोह था, जिसमें गहरी यादें, सौहार्द और सार्थक चिंतन देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: UP Board परीक्षा में लापरवाही बरतने पर प्रिंसिपल को नोटिस: इसलिए आ रही समस्या...

संबंधित समाचार