Kanpur News: UP Board परीक्षा में लापरवाही बरतने पर प्रिंसिपल को नोटिस: इसलिए आ रही समस्या...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने में एक स्कूल की प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पहली पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक को राधा कृष्ण इंटर कॉलेज बहरामपुर की केंद्र व्यवस्थापिका ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचना दी कि उनके केंद्र में स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से आंतरिक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कम लगाई गई है। 

इसके चलते परीक्षा कार्य में समस्या आ रही है। मामले की जांच के बाद प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि स्कूल के निरीक्षण में शिकायत सही पाई गई थी।

ये भी पढ़ें- Holi Special Train: यहां से होकर गुजरेंगी आठ स्पेशन ट्रेनें, अभी सीटें खाली, तुरंत कराएं रिजर्वेशन...

संबंधित समाचार